Gurukul

सांगोपांग वेदाध्ययन – त्रिवर्षीय वैदिक पाठ्यक्रम

हमनें विद्यार्थियों के हित के लिए वर्षों के तप, पुरूषार्थ से संपूर्ण वेदांगो का
सरलतम प्रमाणिक व वैज्ञानिक पाठ्यक्रम निर्मित किया है।

पाठ्यक्रम

प्रथम वर्ष
द्वितीय वर्ष
तृतीय वर्ष
प्रथम वर्ष
१. शिक्षा वेदाङ्ग

  • ग्रन्थ = पाणिनीय वर्णोच्चारण शिक्षा,
  • वृद्ध पाठ व दयानंदीय व्याख्या से समन्वित संस्कृत भाषा बोध,
  • हिंदी /अंग्रजी से संस्कृत अनुवाद,
  • संस्कृत सम्भाषण

२. कल्प वेदाङ्ग

  • गृह सूत्र = पारस्कर,
  • आश्वलायन गृहाश्रम संस्कार सूत्र,
  • श्रौत सूत्र = संस्कार विधि से प्रक्रिया सहित,
  • धर्म सूत्र = मनुस्मृति से संग्रहीत,
  • आर्ष क्रम से षड् दर्शन सूत्र ग्रन्थ (मीमांसा, वैशेषिक, न्याय, योग, सांख्य, वेदांत) आवश्यक भाष्य टीकाओं सहित,
  • एकादश उपनिषदों का कथा शैली से अध्यापन

इन ग्रंथों का प्रयोगात्मक विधि से आधुनिक मान्यताओं के साथ तुलनात्मक व्यावहारिक अध्यापन,
इनकी परम्परानुसार मौखिक, लिखित व व्यावहारिक परीक्षा भी ली जाती है ।
द्वितीय वर्ष

३. व्याकरण वेदाङ्ग

  • ग्रन्थ – अष्टाध्यायी लघूपदेश (लगभग १६५० सूत्रों का अनुवृत्तिक्रम,सर्वप्रकरण समन्वित उपदेश ),
  • शेष सूत्रों का परिशिष्ट रूप में अध्यापन,
  • लघुसिद्दांत कौमुदी- प्रक्रिया ग्रंथ के रूप में दार्शनिक ऐतिहासिक ग्रंथों का व्याकरण शैली से अध्यापन जैसे वाल्मीकीय रामायण, गीता, महाभारत के प्रसंग इत्यादि ।

४. निरुक्त वेदाङ्ग

  • ग्रन्थ- यास्कीय निरुक्त व निघण्टु,
  • वैदिक उदाहरणों की प्रसंगानुसार व्याख्या,
  • वेदों के विविध प्रकरणों का नैरुक्तिक शैली से अर्थ विचार,
  • व्युत्पत्ति विद्या का विशेष अभ्यास ।

तृतीय वर्ष

५. ज्योतिष

  • सूर्य सिद्धांत,
  • लगध ज्योतिष मूल ग्रन्थ,
  • इसके अतिरिक्त अन्य प्राचीन काल गणना,
  • गणित के अन्यान्य ग्रंथों का परिचयात्मक अध्ययन ।

६. छन्द

  • पिंगल छन्दशास्त्र,
  • काव्य शास्त्र परिचय,
  • अलंकारों का परिचय,
  • विविध वैदिक छन्दों का अभ्यास,
  • चतुर्वेद आर्यशाखा (आर्य साहित्य में प्रयुक्त प्रसिद्ध सूक्त) के लगभग २००० वेद मन्त्रों का वेदांगो को नियोजित करते हुए सार्थक,
  • प्रयोगात्मक व वर्णात्मक अध्ययन ।
  • वर्तमान में केवल प्रथम वर्षीय सत्र का संचालन हो रहा है ।
  • इस पाठ्यक्रम का यह काल सांकेतिक है, इसमें छात्र की योग्यता व् आचार्य की उपलब्धता से न्यूनाधिक संभव है l
  • जो लोग पूर्णकालिक समय भी दे सकते है उनके लिए अंशकालिक सामूहिक पाठ्यक्रम उपलब्ध हैं ।
  • अङ्गों का यह क्रम भी प्राचीन परम्परानुसार ही निर्धारित किया गया है ।
  • इन उपांगों को दयानंदीय मतानुसार कल्प अङ्ग में ही सम्मलित किया गया है।
  • इसकी विस्तार से व्याख्या के लिए ‘षड दर्शन समन्वय’ देखिये ।

पात्रता

  • आयु – १८ वर्ष से अधिक,
  • योग्यता – स्नातक या समकक्ष
  • दो भक्तियाँ = ईश्वर भक्ति व राष्ट्र भक्ति
  • दो निष्ठाएं = गुरु व गुरुकुल के प्रति निष्ठा
  • दो गुण = अध्ययन की तीव्र इच्छा व तपस्वी पुरुषार्थी स्वभाव
  • यह वैदिक गुरुकुल मुख्यतया प्राचीन वैदिक अध्यात्म विद्या को जानने का अध्यात्मिक प्रकल्प है ।
  • अतः प्रत्येक विद्यार्थी से प्रतिदिन न्यूनतम 2 घंटे ध्यान एवं 6 घंटे मौन की अपेक्षा भी की जाती है ।
  • इसके अतिरिक्त प्रत्येक छात्र से आश्रम की दिनचर्या के अनुशासन में चलने की अपेक्षा की जाती है ।
  • उपांगों के अध्ययन का यह प्राचीन क्रम वैदिक गुरुकुल में ही पढ़ाया जाता है ।
  • इसके प्रवेश सभी के लिए खुले हैं किंतु अग्रिम वर्षों के पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए पूर्व का अध्ययन आवश्यक है ।


Click for Enrollment in Full Time Course

प्रकाशित ग्रन्थ व आगामी प्रकाशन

  • षड् दर्शन समन्वय
  • अथ गुरुमंत्र – गायत्री मन्त्र की प्रमाणिक व्याख्या
  • वैदिक दर्शन व सृष्टि प्रक्रिया
  • आओ ध्यान करें – वैदिक योग साधना – भाग १
  • पातञ्जल योग सूत्र – चित्त प्रसादिनी व्याख्या
  • सद्गुरु विवेचनम्
  • अष्टाध्यायी लघुउपदेश
  • विज्ञान वृत्ति – अष्टाध्यायी की वैज्ञानिक व्याख्या
  • वैदिक ऋषि दर्शन
  • वैदिक सृष्टि प्रक्रिया व आधुनिक वैज्ञानिक परिकल्पनाएँ
  • वेदाङ्ग परिचय
  • वैदिक दर्शन (१-६) षड् दर्शनों का भाष्य
  • मानव निर्माण की १६ सीढियाँ – १६ संस्कारों की वैज्ञानिक व दार्शनिक व्याख्या
  • पांच महान कर्तव्य – पञ्चमहायज्ञ विमर्श
  • आधुनिक समय में देवों का ब्रह्मचर्य आचरण
  • श्रद्धा – तर्क व दृष्टिकोण भेद से समन्वय तक
  • वैदिक भौतिक विज्ञान
B1

0
Published
0
Published